Harak Singh Rawat: उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के एक बयान ने उत्तराखंड की सियासत में हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा कि अगर मेरा मुंह खुला तो उत्तराखंड ही नहीं, देश की सियासत में भी भूचाल आ जाएगा।
‘कुछ लोग मुझे निशाना बना रहे’
दरअसल, हरक सिंह रावत से ईडी ने पाखरो रेंज घोटाला मामले में करीब 12 घंटे तक पूछताछ की, जिसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ लोग निशाना बना रहे हैं। अब उनका यह बयान खूब वायरल हो रहा है।
‘जिनके घर कांच के हों, उन्हें उन्हें दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए’
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिनके घर कांच के हों, उन्हें उन्हें दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अभी मैं शांत हूं, लेकिन अगर मेरा मुंह खुला तो उत्तराखंड ही नहीं, देश की राजनीति में भी भूचाल आ जाएगा।
पाखरो रेंज घोटाले मामले में ईडी ऑफिस पहुंचे पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, हुई पूछताछ
‘मैंने भाजपा नहीं छोड़ी थी, मुझे जबरन निकाला गया था’
हरक सिंह रावत ने कहा कि मैं प्यार से गला भी कटवा दूंगा, लेकिन डरा धमका कर गला कटाने पर मरना पसंद करूंगा, पर झुकना नहीं । उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा नहीं छोड़ी थी, बल्कि मुझे जबरन निकाला गया था। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जब मैं 2016 में भाजपा में शामिल हुआ तो उस समय तय किया था कि मैं अब इसी पार्टी में रहूंगा, लेकिन आज स्थिति यह है कि भाजपा सिर्फ हथकंडे अपना रही है।
‘सभी की मनी लॉन्ड्रिंग की जांच हो’
हरक सिंह रावत ने कहा कि मैंने कैबिनेट मंत्री रहते हुए सबके काम किए थे। कांग्रेस सरकार में मंत्री था तो भी भाजपा नेताओं के काम कराए। वहीं, भाजपा सरकार में मंत्री रहते हुए कांग्रेस नेताओं के काम कराए। इसके बावजूद आज कुछ लोग मुझे जानबूझकर टारगेट कर रहे हैं, जिनका खुद का दामन साफ नहीं है। सभी की मनी लॉन्डिंग की जांच करानी चाहिए।