Maternity Leave: उत्तराखंड के माध्यमिक स्कूलों में तैनात गेस्ट टीचर्स को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। उन्हें भी अब 180 दिन की मैटरनिटी लीव दी जाएगी। इस संबंध में शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दें कि गेस्ट टीचर्स के आंदोलन के समय शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उन्हें मैटरनिटी लीव देने का आश्वासन दिया था। आउतसोर्स, संविदा, तदार्थ और नियत वेतन कर्मियों के लिए यह सुविधा पिछले साल 18 अप्रैल से दी जा रही है।
4200 से अधिक हैं गेस्ट टीचर्स
शिक्षा विभाग में इस समय 4200 से ज्यादा गेस्ट टीचर्स यानी अतिथि शिक्षक हैं, जो हाईस्कूल और इंटर कॉलेज में पढ़ाते हैं। इनमें महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है।
माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने फैसले का किया स्वागत
राज्य सरकार के फैसले का माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि अब मानदेय को 40 रुपये प्रति माह करने के साथ ही पदों को आरक्षित करने और व्यायाम शिक्षकों का समायोजन करने के आश्वासन पर भी सरकार को जल्द आदेश जारी करना चाहिए।
अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन की पहली बार मेजबानी करेगा उत्तराखंड, तैयारियां शुरू
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों में जल्द होगी असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती
इससे पहले, शिक्षक दिवस पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दून मेडिकल कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों में जल्द ही असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती की जाएगी।