Uttarakhand Roadways Employees Arrears: उत्तराखंड के करीब 3000 रोडवेज कर्मियों के लिए गुड न्यूज है। उन्हें आठ साल बाद सातवें वेतनमान का एरियर मिलने जा रहा है, जो चार किस्तों में दिया जाएगा। पहली किस्त का बजट प्रबंधन ने मंगलवार को मंडल कार्यालयों को भेज दिया है। माना जा रहा है कि इसी सप्ताह कर्मचारियों के बैंक खातों में एरियर का पैसा आ जाएगा।
Uttarakhand Roadways के कर्मियों को नहीं मिला एरियर का लाभ
बता दें कि उत्तराखंड में 2016 में सातवां वेतनमान लागू किया गया था। रोडवेड में इसे करीब 9 महीने की देरी से लागू किया गया। इससे कर्मियों को नए वेतनमान का लाभ तो मिला, लेकिन एरियर नहीं दिया गया। पिछले साल यानी 2023 में बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया कि एरियर को दो किस्तों में दिया जाएगा। हालांकि, अब इसे चार किस्तों देने का फैसला किया गया है।
Uttarakhand Roadways: वित्त नियंत्रक ने क्या कहा?
रोडवेज के वित्त नियंत्रक का कहना है कि अभी रोडवेज की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। इसलिए एरियर को चार किस्त में भेजने का फैसला किया गया है। अगर भविष्य में स्थिति ठीक होती है तो एरियर को दो किस्तों में दे दिया जाएगा।
कितना एरियर मिलेगा?
निगम कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब अस्पतालों में मिलेगा फ्री इलाज
रोडवेज कर्मियों को एरियर के रूप में मिलेंगे 16 करोड़
मिली जानकारी के मुताबिक, रोडवेज कर्मियों को मिलने वाले एरियर की रकम करीब 16 करोड़ रुपये हैं। इसमें से पहली किस्त के 4 करोड़ रुपये मंडल कार्यालयों को भेज दिए गए हैं।