Sarkari Naukri in Uttarakhand: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग के 196 पदों के लिए भर्ती निकाली है। यह भर्ती कई विभागों में की जायेगी। इच्छुक उम्मीदवार 28 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा 25 नवंबर को होगी।
UKSSC के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत के मुताबिक, जिन 196 पदों पर भर्ती होगी, उनमें सिंचाई विभाग में प्रारूपकार, नलकूप मिस्त्री, UJVNL में तकनीशियन ग्रेड-2 विद्युत व यांत्रिक, राज्य संपत्ति विभाग में मेंटिनेंस सहायक और डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में प्लम्बर के पद शामिल है। इसके अलावा, प्राविधिक शिक्षा विभाग में इलेक्ट्रीशियन व इंस्ट्रूमेंट रिपेयर, ऊधमसिंह नगर डीएम कार्यालय में अनुरेखक और समाज कल्याण विभाग में बेंतकला प्रशिक्षक के पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी।
18 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन
उम्मीदवार 28 सितंबर से 18 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में संशोधन 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक किया जा सकता है। परीक्षा 25 नवंबर को होगी। भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 42 और 21 से 42 वर्ष होनी चाहिए।
उम्मीदवार आवेदन करते समय कोई परेशानी आने पर आयोग के टोल फ्री नंबर 9520991172 या वॉट्सएप नंबर 9520991174 पर संपर्क कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आप आयोग की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
जिन पदों पर भर्ती की जायेगी, उनमें प्रारूपकार के 140, तकनीशियन ग्रेड के 2, यूजेवीएनएल के 29, नलकूप मिस्त्री के 16, प्लंबर, मेंटिनेंस सहायक और इलेक्ट्रीशियन के एक- एक, इंस्ट्रूमेंट रिपेयर और अनुरेखक के तीन-तीन और बेतकला प्रशिक्षक का एक पद शामिल है।