Corporation Employees Free Treatment: उत्तराखंड के निगम कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। उन्हें अस्पतालों में फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी। राज्य स्वास्थ्य योजना यानी गोल्डन कार्ड के तहत प्रदेश के 21 निगमों और स्वायत्तशासी संस्थाओं के कर्मचारियों को यह लाभ मिलेगा। इस योजना को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से लागू करने का फैसला लिया गया है।
अब Corporation Employees को भी मिलेगा Free Treatment
बता दें कि राज्य स्वास्थ्य योजना सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू किया गया है। इसमें निगम और स्वायत्तशासी संस्थाओं के कर्मचारियों को शामिल नहीं किया गया था। हालांकि, अब उनकी मांग को देखते हुए उन्हें भी इस योजना में शामिल करने का निर्णय लिया गया है।
लगातार आंदोलन कर रहे थे कर्मचारी
यह योजना कभी प्रीमियम तो कभी अन्य शर्तों की वजह से नहीं शुरू हो पा रही थी। इसे लेकर निगम और स्वायत्तशासी संस्थाओं के कर्मचारी लगातार आंदोलन कर रहे थे। यही वजह है कि सरकार को उन्हें भी राज्य स्वास्थ्य योजना के दायरे में लाना पड़ा।
‘उन्नति एप्पल परियोजना से उत्तराखंड में आया क्रांतिकारी बदलाव’- CM धामी
Corporation Employees Free Treatment: गोल्डन कार्ड क्या है?
गोल्डन कार्ड के तहत कर्मचारी उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के 272 अस्पतालों में अपना या अपने परिजनों का इलाज करा सकेंगे। इससे उन्हें पैसों के लिए इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा और न ही परेशान होना पड़ेगा। इन अस्पतालों में उन्हें अनलिमिटेड कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी।
पतंजलि ने किया हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन, लगा 4 करोड़ का जुर्माना
जिन कर्मचारियों को राज्य स्वास्थ्य योजना के दायरे में लाया गया है, उन्हें मासिक या सालाना आधार पर प्रीमियम चुकाना होगा। प्रीमियम जमा होने के बाद कर्मचारियो को योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।