Free Travel For Families Of Martyrs: उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीदों के परिजनों के लिए बड़ा एलान किया है। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वीरता पदक विजेताओं की ही तरह शहीदों के परिजनों को भी रोडवेज में मुफ्त सफर की सुविधा दी जाएगी।
सोमवार को मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय समीक्षा करते हुए इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री गणेश जोशी ने वर्ष 2021 की शहीद सम्मान यात्रा के बाद हुए शहीदों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि वीरता पदक धारक श्रेणी में 30 पात्र लोगों को अब तक मुफ्त सफर के पास जारी कर दिए गए हैं।
मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक कल्याण निदेशालय के संविदा कार्मिकों को उपनल कर्मियों के समान अवकाश देने के लिए भी प्रस्ताव तैयार करने को कहा है।
शहीद द्वारों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि चमोली में तीन लांस नायक सिपाही अनूसूया प्रसाद, सिपाही सूरज सिंह तोपाल, रघुवीर सिंह के नाम के द्वार का निर्माण किया जाएगा।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि अल्मोड़ा के सिपाही दिनेश सिंह बिष्ट, रुद्रप्रयाग के हवलदार देवेंद्र सिंह, टिहरी के नायक प्रवीन सिंह और उत्तरकाशी के गार्ड्समैन सुंदर सिंह के नाम से शहीद द्वार का निर्माण किया जाएगा।
रामलीला देख रहे शख्स को चचेरे भाई ने मारी गोली, सामने आई यह बड़ी वजह