Former Uttarakhand Congress President Ganesh Godiyal: उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकसभा चुनाव पौड़ी सीट से प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने आज पत्रकारवार्ता कर जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि अगर 400 पार की हवा न बनती तो उत्तराखंड में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करती।
लोगों ने दिया भरपूर प्यार
पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं सीडब्ल्यूसी के सदस्य गणेश गोदियाल ने कहा कि 2019 की अपेक्षा कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने डरा धमकाकर, अपनी ताकत के बल पर कांग्रेस के नेताओं को बीजेपी पार्टी में शामिल किया। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस चुनाव में जनता के समर्थन से उन्हें बहुत ताकत मिली है, यह ताकत उनके संघर्षों में काम आएगी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कुछ कमियां रह गई, जिन्हें हम पूरा करने का काम करेंगे।
जनता के लिए चिंतन का समय
कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने कहा कि आंकड़ों की बात करें तो 2019 के मुकाबले हमने इस बार गढ़वाल लोकसभा में अंतर कम किया है। ये नतीजे हमारे लिए भी और जनता के लिए भी चिंतन का विषय है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को बेरोजगारी, बदहाल कानून व्यवस्था समेत तमाम मुद्दों पर हमारा साथ देना चाहिए था, लेकिन हम कहीं न कहीं चूक गए। पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र में अग्निपथ योजना मुद्दा बन सकता है तो उत्तराखंड में ये मुद्दा क्यों नहीं बन पाया, ये हमारे और मतदाताओं के लिए मनन का विषय है। उन्होंने कहा कि मैं सभी से आह्वान करता हूं कि वह इन पर गौर करें।