Harish Rawat: उत्तराखंड में बारिश के बीच सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिसे लेकर सियासत तेज हो गई है। सड़क पर बने गड्ढों से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने धामी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वे इन गड्ढों का वीडियो सोशल मीडिया पर डालेंगे।
‘जल्द ही सड़कों पर उतरकर वीडियो बनाऊंगा’
हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी सरकार में पहली ही बारिश में सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं। वे जल्द ही सड़कों पर उतरकर इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को अलर्ट हो जाना चाहिए। बदहाल सड़कों की वजह से लोगों का काफी परेशानी हो रही है।
दो सितंबर से आंदोलन कर रहे शिक्षक, बच्चों की पढ़ाई अब भगवान भरोसे!
पूर्व सीएम ने कहा कि वे जल्द ही आरक्षित विधानसभा सीट का दौरा करेंगे। यहां वह उन बूथों पर जाएंगे, जहां कांग्रेस उम्मीदवारों को कम वोट मिले थे। वे इसके पीछे की वजह भी जानेंगे।
सीएम धामी ने सड़कों की मरम्मत करने के दिए निर्देश
दूसरी तरफ, सीएम धामी ने अपने प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को बारिश के बाद सड़कों की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शहरों के साथ ही ग्रामीण सड़कों की भी मरम्मत की जाए, जिससे लोगों को परेशानी न हो।
UKPSC ने PCS मुख्य परीक्षा का बदला पैटर्न किया जारी, जानें क्या हुआ बदलाव