Food Items Prices increased in Uttarakhand: उत्तराखंड में सब्जियों के साथ ही खाना बनाने में इस्तेमाल होने वाली अन्य चीजें भी महंगी हो गई हैं। आटा से लेकर सरसों के तेल तक, सबके दाम आसमान छू रहे हैं। इससे घर की रसोई का बजट बिगड़ गया है।
सरसों-रिफाइंड के दाम बढ़े
सरसों के तेल के दाम में 40 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है। वहीं, रिफाइंड के दाम में 20 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही, सरसों का तेल के 15 किलो टीन के रेट में 600 रुपये की तेजी आई है।
अरहर की दाल और छोले के रेट में भी इजाफा
अरहर की दाल को दाम में ₹25 प्रति किलो का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही, आटा, छोला, चना और मखाना के रेट में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। कारोबारियों का कहना है कि खाद्य सामग्री के दामों में 16 फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक का इजाफा हुआ है।
PM Modi का जन्मदिन आज, सीएम धामी समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं
चना 100 रुपये, मखाना 1200 रुपये, छोले और अरहर की दाल 160 रुपये, आटा 40 रुपये और सरसों का तेल 170 रुपये प्रति किलो हो गया है। इससे पहले चना 70, मखाना 800, छोले 120, अरहर की दाल 135, आटा 34 और सरसों का तेल 130 रुपये प्रति किलो बिक रहा था।
रसोई का बजट बिगड़ने से महिलाएं परेशान
खाद्य सामग्रियों के बढ़े दामों से रसोई का बजट बिगड़ गया है। इससे महिलाएं परेशान हैं। उनका कहना है कि सरकार को रेट कम कर महिलाओं को राहत देनी चाहिए।
चना के रेट में 42 फीसदी, मखाना के रेट में 50 फीसदी, छोले के रेट में 33 फीसदी, अरहर की दाल के रेट में 18 फीसदी, आटा के रेट में 17 फीसदी और सरसों के तेल के रेट में 30 फीसदी का इजाफा हुआ है।