Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा चमोली जेल के डिप्टी जेलर और स्टाफ के साथ मारपीट करने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने के मामले में की गई है। पुलकित को अब चमोली जेल से अल्मोड़ा शिफ्ट कर दिया गया है।
19 जुलाई का मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलकित ने 19 जुलाई को चमोली के पुरसाड़ी कारागार के जेलर त्रिलोक चंद्र आर्य से मारपीट की थी। यह मारपीट तलाशी के दौरान हुई थी। जेलर ने चमोली कोतवाली में पुलकित के खिलाफ 20 जुलाई को केस दर्ज कराया था।
तलाशी के दौरान जेलर से मारपीट
बता दें कि पुलकित आर्य को पुरसाड़ी कारागार से ही पेशी पर कोटद्वार ले जाया जाता था। पुलकित को 19 जुलाई को कोटद्वार में पेश करने के बाद वापस चमोली ले जाया जा रहा था। इसी दौरान तलाशी के दौरान उसने कारागार के बाहर जेलर से मारपीट की।
बांग्लादेश में हिन्दुओं की हत्या पर हिन्दू जागरण मंच ने किया प्रदर्शन
जेलर ने क्या कहा?
जेलर त्रिलोक चंद्र आर्य के मुताबिक, कारागार में बंदियों को बाहर से कोई सामान अंदर लाने की इजाजत नहीं है, लेकिन पुलकित सामान को अपने साथ ले जाने लगा। जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने मेरे साथ मारपीट की। इस मामले में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सोनप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग फिर से खुला, बारिश में बह गई थी 150 मीटर रोड