Elephant Seen On Streets Of Rishikesh: धर्मनगरी ऋषिकेश में जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में आना लगातार जारी है। ताजा मामला थाना रायवाला क्षेत्र के हरिपुर कला का है, जहां देर रात हाथी ने अचानक दस्तक दे दी। रिहायशी इलाके में हाथी के दस्तक देते ही सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि हाथी ने किसी जान-माल का नुकसान नहीं किया।
रिहायशी इलाके से जंगल की ओर गया हाथी
जानकारी देते हुए हरिद्वार के राजा जी रेंज के क्षेत्राधिकारी बी डी तिवारी ने बताया कि कल देर रात हाथी के हरिपुर का कला क्षेत्र में आ जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत रिस्पांस टीम और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाथी को रिहायशी इलाके से जंगल की ओर भेजने में सफल हुए। उन्होंने बताया कि 1 से 2 घंटे चले सफल ऑपरेशन के बाद हाथी जंगल की ओर वापस चला गया था।
क्षेत्राधिकारी ने लोगों से की खास अपील
क्षेत्राधिकारी ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह किसी भी जंगली जानवर को देखकर भयभीत न हों और इसकी सूचना वन विभाग को दें। उन्होंने कहा कि कई बार देखा जाता है कि फोटो खींचने और वीडियो बनाने के चक्कर में स्थानीय लोग जंगली जानवर को गुस्सा दिला देते हैं। ऐसे में वह जानवर आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है। इसलिए मेरी सभी स्थानीय लोगों से अपील है कि वे किसी भी जंगली जानवर को देखकर इस तरह के कृत्य न करें।
ऋषिकेश के काली मंदिर में होते हैं दिव्य चमत्कार, पूरी होती है हर मनोकामना
मसूरी में एक निजी स्कूल में दिखा गुलदार
बता दें कि जंगलों से आए दिन कोई न कोई जानवर रिहायशी इलाके में घुस आता है। इससे लोगों में भय का माहौल हो जाता है। कुछ दिन पहले मसूरी में एक निजी स्कूल में गुलदार दिखाई दिया था। यह तो गनीमत रही कि गुलदार ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। वन विभाग की टीम उसकी तलाश में जुट गई थी।
VIDEO: मसूरी के निजी स्कूल में दिखा गुलदार, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट