Electricity Department Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बढ़ी राहत दी है। ऊर्जा निगम ने बिल में 50 प्रतिशत की सब्सिडी देने का आदेश जारी किया है। इस सब्सिडी का लाभ उन उपभोक्ताओं को ही मिलेगा, जिनके पास एक किलोवाट तक का ही बिजली कनेक्शन है और हर महीने सिर्फ 100 यूनिट ही बिजली इस्तेमाल करते हैं।
इस सब्सिडी का लाभ 1 सितंबर से ही मिलने लगेगा। यहां यह ध्यान देने वाली बात होगी कि 50 प्रतिशत सब्सिडी की छूट केवल बिजली खर्च पर ही मिलेगी।
11.50 लाख उपभोक्ता हर महीने खर्च करते हैं 100 यूनिट बिजली
ऊर्जा निगम का दावा है कि करीब 11.50 लाख उपभोक्ता हर महीने 100 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं। इन लोगों के पास एक किलोवाट का बिजली कनेक्शन है। हालांकि, एक परिवार में ही एक ही कनेक्शन को इसका लाभ मिलेगा।
200 यूनिट तक सस्ती मिलेगी बिजली
ऊर्जा निगम के मुताबिक, उच्च हिमालयी क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक सस्ती बिजली मिलेगी। यहां के उपभोक्ताओं को 50 फीसदी सब्सिडी का लाभ 200 यूनिट तक मिलेगा।
बता दें कि 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 340 रुपये हर महीने एनजी चार्ज के रूप में देना होता था। वहीं, 50 फीसदी सब्सिडी मिलने के बाद उन्हें 170 रुपये ही देने होंगे। ऊर्जा निगम के कर्मचारियों को इस छूट का लाभ नहीं मिलेगा।
सरकार वहन करेगी 130 करोड़ रुपये
ऊर्जा निगम के ऊपर 50 फीसदी की सब्सिडी देने पर 130 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा, जिसे सरकार वहन करेगी। सरकार ऊर्जा निगम को 130 करोड़ रुपये देगी। सब्सिडी का फैसला आर्थिक रूप से कमजोर और मिडिल क्लास फैमिली को राहत देने के मकसद से की गई है।