Uttarakhand Civic Polls: उत्तराखंड में होने वाले आगामी निकाय चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि आयोग की ओर से राज्य की 93 नगर निकायों के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। इसके अलावा, राज्य की शेष छह नगर निकायों, जिसमें नरेंद्र नगर, रुद्रप्रयाग, हर्बटपुर, कीर्तिनगर, रूड़की और बाजपुर के विस्तृत पुनरीक्षण का शेडयूल जारी कर दिया गया है। 9 अगस्त 2024 तक इन सभी छह निकायों की भी मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
Uttarakhand Civic Polls: चुनाव की तैयारी में जुटा आयोग
राहुल कुमार गोयल ने बताया कि आयोग की ओर से राज्य की कुल 99 स्थानीय नगर निकायों में चुनाव की तैयारी गतिमान है। आयोग की ओर से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों की चिन्हीकरण की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही शासन स्तर पर आरक्षण की प्रक्रिया गतिमान है। शासन से आरक्षण की स्थिति प्राप्त होते ही राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी।
Budget 2024: उत्तराखंड को बजट में मिला स्पेशल सहायता पैकेज, सीएम ने जताया आभार
Uttarakhand Civic Polls: नवंबर में खत्म हुआ निकाय का कार्यकाल
बता दें कि नगर निकायों का पांच साल का कार्यकाल गत वर्ष नवंबर में खत्म हो गया है। ऐसा माना जा रहा है कि निकाय चुनाव सितंबर या अक्तूबर में हो सकते हैं। निकाय अधिनियम के मुताबिक, निकायों में प्रशासक छह माह की अवधि के लिए बैठाए जा सकते हैं, लेकिन राज्य सरकार ने लोकसभा चुनाव की वजह से प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ा दिया है। यह मामला हाईकोर्ट में भी पहुंचा था।