DMs Transferred In Uttarakhand: उत्तराखंड में बुधवार की रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला। हरिद्वार और अल्मोड़ा समेत कई जिलों के डीएम को हटा दिया गया। कुमाऊं के कमिश्नर दीपक रावत को मुख्यमंत्री का सचिव की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुल 32 अफसरों का ट्रांसफर किया गया है।
सविन बंसल बने देहरादून के नए डीएम
देहरादून के डीएम सोनिका को हटाकर सविन बंसल को नया डीएम बनाया गया है। वहीं, धीरज सिंह गर्ब्याल की जगह कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
विनोदी गिरी गोस्वामी को बनाय गया पिथौरागढ़ का डीएम
पिथौरागढ़ की डीएम रीना जोशी को हटाकर विनोद गिरी गोस्वामी को नया डीएम बनाया गया है। वहीं, बागेश्वर की डीएम अनुराधा पाल को हटाकार आशीष भटगई को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनुराधा को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ एवं चिकित्सा शिक्षा बनाया गया है।
संदीप तिवारी होंगे चमोली के नए डीएम
चमोली के डीएम हिमांशु खुराना को मुख्य कार्याधिकारी पीएमजीएसवाई व सेवा का अधिकार आयोग बनाया गया है। उनकी जगह अब संदीप तिवारी नए डीएम होंगे। वहीं, आलोक कुमार पांडे को अल्मोड़ा का नया डीएम बनाया गया है। वहीं, मौजूदा डीएम विनीत तोमर को एमडी प्रबंधन केएमवीएन नियुक्त किया गया है।
रमेश कुमार सुधांशु बने सीएम के प्रमुख सचिव
इसके अलावा, रमेश कुमार सुधांशु को प्रमुख सचिव, सीएम के साथ प्रमुख सचिव, राजस्व और वन, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन बनाया गया है। लालिरन लैना फैनई को प्रमुख सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण के साथ प्रमुख सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, आबकारी, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम और अध्यक्ष, परिवहन निगम बनाया गया है।
आर मीनाक्षी सुंदरम को बनाया गया मुख्यमंत्री का सचिव
आर मीनाक्षी सुंदरम को मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया है। उन्हें श्रम, ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही, वह नियोजन और आवास के सचिव की भी जिम्मेदारी संभालेंगी। मीनाक्षी को उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण, हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है।
मीनाक्षी को उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष भी बनाया गया है। इसके साथ ही, उन्हें उत्तराखंड इनवेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलमेंट बोर्ड का प्रबंध निदेशक भी बनाया गया है।
गणेश जोशी मामले में त्रिवेन्द्र रावत का बड़ा बयान, सीएम धामी को दिया गीता का ज्ञान