DM Savin Bansal: देहरादून डीएम सविन बंसल ने जब से ही पदभार संभाला है, वह लगातार कुछ न कुछ ऐसा कर रहे हैं, जिससे वह चर्चा में रहते हैं। शुक्रवार सुबह डीएम सविन बंसल खुद कार चलाकर ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल पहुंचे।
डीएम ने यहां मरीजों के साथ लाइन में लगकर पर्चा बनवाया। इसके बाद पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम को अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक अनुपस्थित मिले। डीएम ने तत्काल उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया।
अस्पताल के निराश्रित वार्ड में मरीज जमीन पर लेटे हुए थे, जिसको लेकर डीएम ने नाराजगी जताई। डीएम ने इसको लेकर अस्पताल स्टॉफ को तलब किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई विशेषज्ञ चिकित्सक भी ड्यूटी पर नहीं मिले। डीएम ने उनकी भी रिपोर्ट तलब की है।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल का उपस्थिति रजिस्ट्रर भी कब्जे में ले लिया है। डीएम के अस्पताल पहुंचने के लगभग आधा घंटे बाद अस्पताल के स्टॉफ और चिकित्सकों को डीएम के पहुंचने की भनक लगी।
डीएम ने ऑपरेशन थियेटर का भी निरीक्षण किया, जब वे वहां गए तो वह खाली पड़ा था। डीएम ने खाली होने की वजह पूछी तो कोई भी इसका जवाब नहीं दे पाया। डीएम काफी नाराज दिखे।
काबुल के लग्जरी होटल में राशिद ने की शादी, इन खिलाड़ियों ने की शिरकत