DM Dehradun Savin Bansal: देहरादून डीएम सविन बंसल ने जब से अपना पदभार संभाला है, वह लगातार छापेमारी कर रहे हैं। शुक्रवार की सुबह डीएम ने शहर की सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाली कूड़ा उठान कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके गैराजों पर छापा मारा है।
डीएम ने छापेमारी के दौरान कई वाहन खराब स्थिति में पाए। डीएम के पहुंचने तक कई वाहन निर्धारित समय पर कूड़ा उठाने के लिए नहीं निकले थे।
उन्होंने कूड़ा उठान कंपनियों पर पेनाल्टी लगाने के आदेश दिए। डीएम ने और इकॉन वेस्ट मैनेजमेंट और वाटर ग्रेस कंपनियों के गैराजों का निरीक्षण किया।
यहां उन्होंने पाया कि कई वाहन वर्कशॉप में खड़े हैं और कई वाहन कूड़ा निस्तारण स्थल पर खड़े हैं। इस पर उन्होंने संबंधित कंपनियों को कड़ा निर्देश देते हुए खराब वाहनों को जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कूड़ा गाड़ी निर्धारित समय पर कूड़ा उठाने के लिए निकले।
डीएम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने घंटाघर चौक, सर्वेचौक, भगत सिंह कॉलोनी, माता मंदिर रोड, शस्त्रधारा रोड और कारगी चौक का भी निरीक्षण किया और वहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
डीएम को कई जगहों पर कूड़ा उठाने में लापरवाही दिखी। डीएम ने कहा कि अगर भविष्य में भी इस तरह की लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
नशीला पदार्थ देकर नाबालिग का किया था अपहरण, कोर्ट ने सुनाई तीन साल की सजा