Kinnar Mahamandleshwar Himangi Sakhi: भगवान श्रीकृष्ण पर दिए बयान के बाद महामंडलेश्वर कुमार स्वामी और महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के बीच विवाद हो गया था जो आज धर्मनगरी में सैकड़ों संतों के समक्ष सुलझ गया।
हिमांगी सखी ने कहा कि अगर हम बटेंगे तो कटेंगे, इसलिए हमें आपस में नहीं उलझना है हम कुमार स्वामी जी के साथ खड़े हैं। हिमांगी सखी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अगर हिन्दू बटेगा तो कटेगा, इसलिए हमें अब बटना नहीं है बल्कि बाटने वालों से सावधान रहना है।
हेमांगी सखी ने कहा कि उन्होंने महामंडलेश्वर कुमार स्वामी के खिलाफ भूलवश जो भी बयान दिया वो किसी के द्वारा दिखाई गई एक वीडियो कटिंग के कारण दिया था, अब जब स्वामी जी से मुलाकात हो गई है तो सारी गलतफहमियां दूर हो गई हैं। अब वह महामंडलेश्वर जी के साथ हैं।
वहीं इस मौके पर बोलते हुए महामंडलेश्वर कुमार स्वामी ने कहा कि हमारे बीच कोई बात नहीं थी। कुछ गलतफहमियां हो गई थी जो अब दूर हो गई है।
ब्रह्मर्षि कुमार स्वामी द्वारा विगत करीब दो वर्ष पूर्व एक सत्संग के दौरान कथा मंच से भगवान श्रीकृष्ण को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद हिमांगी सखी ने कुमार स्वामी का विरोध किया था।
कुमार स्वामी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा था, जिसमें उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण को चरित्रहीन बताया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की 16108 रानियां थीं, ये काम कोई चरित्रवान नहीं कर सकता।
दीपावली पर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, महिला डॉक्टर पर केस दर्ज