Dhami Cabinet Meeting: सुप्रीम कोर्ट के एक निर्देश के बाद उत्तराखंड सरकार की रविवार को एक अहम कैबिनेट मीटिंग सचिवालय में हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा वर्चुअल माध्यम से मीटिंग से जुड़े।
तीन अहम विषयों पर हुई चर्चा
कैबिनेट मीटिंग में तीन अहम विषयों पर चर्चा की गई। सबसे पहले वन विभाग के वर्क चार्ज कर्मचारियों के मामले में उप-कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए सीएम धामी को अधिकृत किया गया।
सीएम वात्सल्य योजना में फर्जीवाड़ा, अपात्र और मृतक भी रहे थे लाभ
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में 24 सितंबर को वर्क चार्ज कर्मचारियों से जुड़े एक मामले में सुनवाई होनी है। शीर्ष अदालत ने इसे लेकर 24 सितंबर को सरकार को कैबिनेट नोट के साथ प्रस्तुत होने का निर्देश दिया है।
चारधाम यात्रा पर हुई चर्चा
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि चारधाम यात्रा अपने पुराने स्वरूप पर लौट रही है। इसलिए यात्रा प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए मीटिंग में मंथन किया गया। उन्होंने बताया कि 16वें वित्त आयोग के उत्तराखंड में होने वाले दौरे को लेकर भी बैठक में विचार विमर्श किया गया।