Dehradun News: ऋषिकेश में अब आसमान से डेंगू की रोकथाम की जाएगी। इसे लेकर मध्य प्रदेश से ड्रोन मंगाया गया है। ऋषिकेश नगर निगम ने इस पहल की शुरुआत की है। अब ड्रोन के जरिए दवाइयों का छिड़काव किया जाएगा।
उत्तराखंड में डेंगू के प्रभाव को रोकने और जानलेवा मच्छरों के लार्वा की खोजकर उसके खात्मे के लिए एक पहल शुरू हो गई है। अब आसमान से डेंगू की रोकथाम होगी।
ऋषिकेश नगर निगम ने डेंगू की रोकथाम के लिए मध्य प्रदेश से ड्रोन मंगाया है। अब ऋषिकेश में चयनित जगहों पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव करेगा।
नगर निगम ऋषिकेश उत्तराखंड का पहला ऐसा शहर होगा, जहां डेंगू की रोकथाम के लिए ड्रोन से कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया जाएगा।
मध्य प्रदेश से एक एजेंसी की ओर से यह ड्रोन मंगाया गया है। इस ड्रोन से शहर के त्रिवेणी घाट, संजय झील जैसी तमाम सार्वजनिक स्थानों पर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जाएगा।
इसे लेकर ऋषिकेश की महापौर अनीता ममगाईं ने कहा कि अब ड्रोन के जरिए मच्छरों के लार्वा, गंदगी और जमा पानी को खोजा जाएगा। पहले ड्रोन से ऐसी जगहों की तस्वीरें ली जाएंगी और फिर वहां दवाइयों का छिड़काव किया जाएगा।
संतों ने निकाली आक्रोश रैली, कहा- बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए बने अलग देश