Dengue Larvae Found In School: उत्तराखंड में बारिश के बाद अब डेंगू पांव पसार रहा है। देहरादून नगर निगम के स्वास्थ्य अनुभाग की टीम ने शुक्रवार को राजपुर रोड स्थित सेंट जोसेफ स्कूल परिसर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान गमलों में डेंगू का लार्वा पाया गया है।
स्वास्थ्य अनुभाग की टीम ने लार्वा मिलने पर स्कूल प्रबंधन पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार को यहां नगर निगम प्रशासक और नगर आयुक्त के निर्देश पर निरीक्षण के लिए सफाई इंस्पेक्टर मौके पर गए थे, लेकिन स्कूल में उन्हें एंट्री नहीं दी गई। स्कूल प्रशासन द्वारा लिखित रूप से अनुमति लेने को कहा गया।
इसके बाद शुक्रवार को टीम अनुमति लेने के बाद फिर से स्कूल पहुंची। टीम को स्कूल परिसर में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली। टीम को गमलों में जमा पानी में डेंगू का लार्वा मिला।
टीम ने स्कूल प्रबंधन पर एक लाख रूपये का जुर्माना लगाया है और जुर्माना राशि तीन दिन में नगर निगम के कोष में जमा करने के निर्देश दिए।
देहरादून अस्पताल में प्राचार्य डॉ. गीता जैन, एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल ने डेंगू को लेकर डॉक्टर और कर्मचारियों संग एक बैठक की। डॉ. जैन ने डेंगू मरीजों के इलाज को पर्याप्त बेड, जांच और प्लेटलेट्स की पूरी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि डेंगू मरीजों के लिए 50 बेड आरक्षित हैं और अस्पताल में एक मरीज भर्ती है। डॉक्टर ने बताया कि मरीज बढ़ने पर बेड बढ़ा दिया जाएगा।
सड़क किनारे सामान फेंकने वालों पर कड़ी नजर
देहरादून के कई क्षेत्रों में लोग घर के खराब फर्नीचरों को सड़क किनारे फेंक रहे हैं। सहायक नगर आयुक्त एसपी जोशी ने इन क्षेत्रों का जायजा लिया। एसपी जोशी ने निरीक्षण के दौरान लोगों को चेतावनी दी कि नगर निगम सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी इन लोगों पर निगरानी रख रहा है।
डीएम ने अपील की है कि डेंगू में चिकित्सकीय परामर्श के लिए लोग टोल फ्री नंबर-18001802525 पर संपर्क कर सकते हैं। सफाई और अन्य शिकायतों के लिए दून नगर निगम और आपदा कंट्रोल रूम के नंबरों 0135 2652571, 9084677355 और 9259412340 पर संपर्क किया जा सकता है।
कुमाऊं में बारिश का कहर, पांच लोगों की मौत