Dehradun Traders Rally: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ बुधवार को देहरादून में बाजार बंद का एलान किया गया। इस मौके पर तमाम व्यापारिक संगठनों ने देहरादून स्थित गांधी पार्क से विशाल रैली निकालकर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के अत्याचार पर गहरी चिंता व्यक्त की। व्यापारिक संगठनों ने बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ खड़े होने की बात कही। साथ ही केंद्र सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, उसका हिंदू समाज विरोध करता है।
व्यापारिक संगठनों ने कहा कि हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार पर केंद्र सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए। तमाम व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोगों ने कहा कि बांग्लादेश में राजनीतिक स्थिरता और सत्ता परिवर्तन के बाद वहां रह रहे हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। हिंदुओं के मंदिरों एवं उनकी संपत्तियों को तोड़ा और जलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : सीएम धामी ने नंदा देवी लोकजात मेले का किया शुभारंभ, कई घोषणाएं भी कीं
दून व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसून ने कहा कि हिंदू बहन-बेटियों के साथ दुर्व्यवहार और दुष्कर्म के कृत्य किए जा रहे हैं। यह अत्यंत चिंताजनक घटना है। यह घटना समस्त भारत के हिंदू समुदाय को व्यथित और दुखी कर रही है। इन घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए यह आवश्यक प्रतीत होता है कि भारत और हिंदू समाज को इस्लामी कट्टरपंथियों के वैश्विक एजेंडे के प्रति सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है। व्यापारिक संगठनों ने कहा कि उनकी यह मांग है कि इस गंभीर समस्या का यथाशीघ्र समाधान निकाला जाए और बांग्लादेश में हिंदुओं के अधिकारों की रक्षा की जाए।
यह भी पढ़ें : मूल निवास व भू-कानून लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने किया विधानसभा कूच