Dehradun News: देहरादून जिला पंचायत की बैठक में बुधवार को माहौल गरमा गया। विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा विकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर सदस्य आक्रोशित हो उठे।
सदस्यों ने कहा कि अफसर उनकी बात नहीं सुनते हैं और न ही उन्हें कार्यों के बारे में जानकारी देते हैं। अगर जनता उनसे सवाल करेगी तो वे क्या जवाब देंगे। इस पर अध्यक्ष मधु चौहान और सीडीओ अभिनव शाह ने विभागों को सुधार की हिदायत दी।
समाज कल्याण अधिकारी पर भड़कीं अध्यक्ष
समाज कल्याण विभाग से एक अपर समाज कल्याण अधिकारी के आने पर अध्यक्ष मधु चौहान ने पूछा कि समाज कल्याण अधिकारी कहां हैं। वे पिछली मीटिंग में भी नहीं आए थे। फोन पर ऐसी बात करते हैं, जैसे एहसान कर रही हों।
कुछ सदस्यों ने सोलर लाइटों में अनियमितता की शिकायत की। वहीं, कुछ सदस्यों ने सड़कों के मुद्दे उठाए और पीडब्ल्यूडी विभाग से नाराजगी जताई।
सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग से अस्पतालों में सुविधाओं को दुरुस्त करने की मांग की। इसके अलावा, उन्होंने उज्ज्वला योजना के आवेदन और आंगनबाड़ी केद्रों के बनने में आ रहीं समस्याओं को भी उठाया।