Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक महिला और पुरुष की कार के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की वजह दम घुटना माना जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई है।
सीने पर जमी हुई थी कार्बन मोनो ऑक्साइड
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कार का इग्नीशन और एसी चालू था। दोनों के सीने में कार्बन मोनो ऑक्साइड जमी हुई थी, जिसके बाद दोनों के ब्लड सैंपल लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया।
राजपुर थाना क्षेत्र की घटना
एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, घटना राजपुर थाना क्षेत्र की है। सहस्त्रधारा हेलीपैड के पीछे नागल वाली रोड पर एक कार में दो लोग मृत अवस्था में पड़े थे। सूचना पर एसओ पीडी भट्ट समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
मंत्री के बेटे के टेंडर मामले ने पकड़ा तूल, भाजपा पर बरसी कांग्रेस
एसएसपी ने बताया कि पुलिस की टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तो कार स्टार्ट थी। उसकी एसी भी चालू थी। ऐसे में माना जा रहा है कि एसी के लगातार ऑन रहने और गैस-तापमान के प्रभाव से दोनों की मौत हुई है।
काठबंगला के रहने वाले थे मृतक
मृतकों की पहचान 50 वर्षीय राजेश साहू और 45 वर्षीय महेश्वरी के रूप में हुई है। दोनों काठबंगला के रहने वाले हैं। महेश्वरी के पति की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता था। जिस कार में शव मिला है, वह राजेश की ही है।
देहरादून किशोरी गैंगरेप मामले को लेकर धामी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
बताया जाता है कि दोनों शराब के आदी थे। शुरुआती जांच में कार के अंदर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। शरीर पर भी किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।