Dehradun Municipal Corporation: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में कराने की तैयारी चल रही है, जिसे देखते हुए शासन ने देहरादून नगर निगम को 15 दिनों के अंदर 54 वार्डों की परिसीमन की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। इसी समय सीमा में ओबीसी आरक्षण और वोटर लिस्ट का काम भी पूरा करना है, ताकि निकाय चुनाव में कोई अड़चन पेश न आए।
‘हमारा पहला फोकस परिसीमन पर है’
देहरादून के नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि हमारा पहला फोकस परिसीमन पर ही है। पिछले साल शासन को यहां से परिसीमन की शीट भेजी गई थी, जिसमें कुछ बिंदुओं पर शासन ने आख्या मांगी थी और कुछ बिंदुओं पर निराकरण करने के निर्देश दिए गए थे, जिसे देखते हुए हम उन सभी वार्डों का निराकरण कर रहे हैं, जिसके बाद इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेज दी जाएगी।
‘निकाय चुनाव में अभी लगेगा वक्त’
बता दें कि 1 अगस्त को मसूरी में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा था कि निकाय चुनाव में अभी वक्त लग सकता है। सरकार चाहती है कि चुनाव जल्दी हों, लेकिन उससे पहले चुनाव की सारी प्रक्रिया को पूरा करना जरूरी है। पहले वोटर लिस्ट का कार्य पूरा किया जाएगा। उसके बाद सीमांकन और आरक्षण की कार्यवाही होगी।
दो शादियां… दो लिव-इन रिलेशन, फिर भी शख्स को नसीब नहीं हुआ बेटा
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि सीमांकन नहीं हो पाएगा तो आरक्षण भी नहीं हो पाएगा। अगर आरक्षण नहीं हो पाएगा तो चुनाव कैसे होगा। फिर भी सरकार नगर निकाय चुनाव को जल्द से जल्द कराए जाने का हर संभव प्रयास कर रही है।