Dehradun Municipal Corporation: देहरादून नगर निगम के 60 फीसदी वार्ड परिसीमन के मानकों पर फिट बैठे, जिसके बाद शहरी विकास विभाग ने रविवार को अधिसूचना जारी कर दी। सहसपुर विधानसभा में कई वार्डों की सीमाएं कैंट क्षेत्र से लगती हैं। ऐसे में इनमें ज्यादा बदलाव नहीं हो पाया। इस वजह से 10 वार्डों की जनसंख्या 10 हजार से ऊपर है।
बता दें कि वार्डों की आबादी में संतुलन बैठाने के लिए 8040 जनसंख्या का मानक तय किया गया था। परिसीमन के लिए बनाई गई टीम को हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के चलते बेहद कम संख्या में नए सिरे से वार्डों का परिसीमन करना था।
72 वार्डों में आंशिक बदलाव
नगर निगम के 72 वार्डों में आंशिक बदलाव किया गया, जबकि आपत्तियां दर्ज कराने के बाद 49 वार्डों में आंशिक बदलाव किया गया। वहीं, 51 वार्डों में यथावत स्थिति रखी गई।
आईपीएल की तर्ज पर होगा उत्तराखंड प्रीमियर लीग, CAU ने की घोषणा
टीम ने वार्डों की आबादी को मानक के अनुरूप 8040 रखने के लिए हर संभव प्रयास किया। यह 10 प्रतिशत ज्यादा या कम हो सकता है, लेकिन 6 वार्ड ऐसे हैं, जहां की जनसंख्या 10 हजार के पार है। कुछ वार्ड ऐसे भी हैं, जिनकी जनसंख्या 9 हजार के पार है।
मतदाता सूची में संशोधन की प्रक्रिया हो सकती है शुरू
जिलाधिकारी सोनिका के मुताबिक, शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक अब प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। माना जा रहा है कि अब वार्डों के आरक्षण में बदलाव और मतदाता सूची में संशोधन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।