Dehradun Crime News: देहरादून के रेलवे स्टेशन परिसर में देर रात दो पक्षों के बीच पथराव देखने को मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर दो पक्षों के बीच स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसके बाद एक पक्ष ने पथराव कर दिया।
मौके पर पहुंचे एसएसपी
एसएसपी अजय सिंह, एसपी सिटी और एसपी देहात ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। सीओ सदर अनिल जोशी और सीओ प्रेमनगर सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है। रेलवे स्टेशन के आसपास इलाकों में पुलिस की गस्त जारी है।
पथराव के दौरान कुछ लोग चोटिल हो गए, जबकि कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास की है।
खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
फिलहाल हालात सामान्य है। दूसरे समुदाय को समझा बुझा कर परिसर खाली करवा लिया गया है। वहीं, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पत्थरबाजों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ संगीन धाराओं के साथ 7 क्रिमिनल लॉ के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर कानून का शिकंजा कसेगा। किसी भी कीमत पर शहर का माहौल बिगड़ने नहीं किया जाएगा।