श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

फ्लाइट बुकिंग के नाम पर अमेरिका और कनाडा के लोगों से ठगी, तीन गिरफ्तार

Dehradun Crime News: देहरादून में अमेरिका और कनाडा के लोगों से अवैध कॉल सेंटर के जरिए ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
dehradum crime news: अमेरिका और कनाडा के लोगों से ठगी करने वाले तीन लोग गिरफ्तार

Dehradun Crime News: देहरादून की पुलिस ने एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कॉल सेंटर का इस्तेमाल अमेरिका और कनाडा के लोगों से ठगी करने के लिए किया जाता था।  पुलिस ने 47 कर्मचारियों को नोटिस देते हुए मौके से 48 मॉनिटर और सीपीयू आदि बरामद किए हैं। 

फ्लाइट बुकिंग के नाम पर ठगी

पुलिस के मुताबिक, आरोपी विदेशी नागरिकों से फ्लाइट बुकिंग के नाम पर ठगी करते थे। इनके खातों में लाखों डॉलर का लेनदेन पाया गया है।  कॉल सेंटर का जो मालिक है, वह दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि कैनाल रोड पर बचत स्टोर बिल्डिंग के तृतीय तल पर एक अवैध इंटरनेशनल कॉल सेंटर संचालित होने और यहां से विदेशी लोगों के साथ अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बुक करने के नाम से ठगी किए जाने की सूचना मिली। एसएसपी अजय सिंह ने एसओ राजपुर पीडी भट्ट के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया। 

पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया

जब पुलिस की टीम ने पीसीएम वर्ल्डवाइड फ्लाइट लिमिटेड पर दबिश दी तो यहां पर 65 केबिन बने हुए थे, जिनमें लोगों को कॉल कर उनके डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल की जा रही थी। पुलिस ने मौके से विकास उर्फ फिलिप, मोहम्मद मोनिश उर्फ जॉन और मन्नू यादव उर्फ रॉब को हिरासत में लिया है। आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर उनके खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

मुख्य आरोपी विकास अवैध कॉल सेंटर का मैनेजर है। उसने बताया कि कॉल सेंटर से अमेरिका और कनाडा के लोगों को कॉल किया जाता है। कॉल करने वाला खुद को पीसीएम वर्ल्डवाइड फ्लाइट लिमिटेड एजेंसी का अधिकारी बताता है और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग करने के नाम पर उनके क्रेडिट व डेबिट और वीजा कार्ड की जानकारी लेता है। वे कुछ ही लोगों की फ्लाइट बुक करते हैं, जबकि ज्यादातर लोगों से पैसे लेकर भी फ्लाइट बुक नहीं करते। आरोपियों ने इस तरह लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है।

आईपी एड्रेस बदलकर करते हैं बात

एसपी सिटी के मुताबिक, आरोपी अपना अंग्रेजी नाम बताकर लोगों से बात करते हैं। इससे कोई उन पर शक नहीं करता। इसके अलावा, वे अपना आईपी एड्रेस भी बदल लेते हैं। उनके कंप्यूटर में लेनदेन डॉलर के माध्यम से होता है। अन्य कंप्यूटर में आरोपी कॉल सिस्टम सॉफ्टवेयर से ऑपरेट करते हैं। 

पुलिस टीम ने जब आरोपियों की कंपनी पीसीएस वर्ल्ड वाइड फ्लाइट लिमिटेड के रजिस्ट्रेशन के काग मांगे तो कोई भी रजिस्ट्रेशन से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सके। वहीं, जब कंपनी के बारे में गूगल में सर्च किया गया तो पता चला कि कंपनी को बंद कर दिया गया है। 

इस आधार पर विकास निवासी सेक्टर 16, पंचकुला, हरियाणा, मोहम्मद मोनिश उर्फ जॉन निवासी नज्जू सराय, अफजलगढ़, बिजनौर और मन्नू यादव उर्फ रॉब निवासी गांव चौकीपुरा, फरह, मथुरा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

dehradum crime news: अमेरिका और कनाडा के लोगों से ठगी करने वाले तीन लोग गिरफ्तार
फ्लाइट बुकिंग के नाम पर अमेरिका और कनाडा के लोगों से ठगी, तीन गिरफ्तार
mussoorie bird festival | cm pushkar singh dhami |
तीन दिवसीय बर्ड फेस्टिवल का आगाज, कई राज्यों के विशेषज्ञ हुए शामिल
new parking in mussoorie | cm pushkar singh dhami |
डीएम और एसएसपी ने नवनिर्मित पार्किंग का किया निरीक्षण, जनता संवाद में सुनीं समस्याएं
deepotsav in ayodhya | drone show in ayodhya |
अयोध्या में होगा भव्य दीपोत्सव, आकाश में दिखेगा राम दरबार और राम मंदिर
jharkhand assembly election | nda seats in jharkhand |
झारखंड में पार्टियों के बीच सीटें तय, जानिए कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव
State Level Sports Competition | cm pushkar singh dhami |
रुड़की में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का समापन, विजेता टीमों को दी गई ट्रॉफी