Dehradun AQI: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार देखने को मिला है। दिवाली बाद देहरादून का AQI 300 के पार पहुंच गया था, जो रविवार शाम को 133 पर पहुंच गया। इसके साथ ही, 500 तक पहुंचा पीएम 2.5 का स्तर भी अब 133 से 250 के बीच दर्ज किया गया है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अमित पोखरियाल ने कहा कि अन्य सालों की अपेक्षा इस साल वायु की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। रविवार को एक्यूआई 169 रहा। पीएम 2.5 का स्तर 169 से 322 के बीच दर्ज किया गया।
ऋषिकेश में पानी के छिड़काव का दिखा असर
ऋषिकेश में दिवाली बाद बढ़े वायु प्रदूषण को दो ही दिन में कम कर लिया गया। प्रदूषण को कम करने के लिए ड्रोन से पानी का छिड़काव किया जा रहा था। यहीवजह है कि वायु की गुणवत्ता में तेजी से सुधार हुआ है।