Panchayat Elections In Uttarakhand: प्रदेश सरकार इन दिनों पंचायत चुनावों व निकाय चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई है। सरकार ने ग्राम पंचायत में परिसीमन की तैयारी पूरी कर ली है। प्रदेश के सभी 13 जिलों में परिसीमन का कार्य भी पूरा हो चुका है।
पंचायती राज के सचिव चंद्रेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 2024 में होने वाले चुनावों के लिए ग्राम पंचायतों के परिसीमन और पुनर्गठन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।
इस बार कुल 50 नई ग्राम पंचायतें बनाई गई हैं और 13 ग्राम पंचायतों को निरस्त कर दिया गया है। इस दौरान कुल 37 नई ग्राम पंचायत अस्तित्व में आई हैं।
उन्होंने बताया कि पिछली बार जब चुनाव हुए थे, तब प्रदेश में कुल 7795 ग्राम पंचायतें थीं, इस बार वो बढ़कर 7832 हो गई हैं।
प्रदेश में इसी साल दिसंबर में पंचायत के चुनाव होने हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
प्रदेश में अक्टूबर में चुनाव कराए जाने थे, लेकिन विधानसभा में ओबीसी आरक्षण संशोधन विधेयक पेश होने की वजह से चुनाव की तारीखों को बदला गया है।
उत्तराखंड में पहले यह नियम लाया गया था कि जिस व्यक्ति के दो से ज्यादा बच्चे हैं वे चुनाव नहीं लड़ सकते, लेकिन अब इसे हटा दिया गया है।
पंचायती राज मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि हाईकोर्ट ने दो से ज्यादा जीवित बच्चों वाले उम्मीदवारों के लिए चुनाव लड़ने की कटऑफ तारीख निर्धारित कर दी है। हाईकोर्ट के मुताबिक 25 जुलाई 2019 से पहले जिनके बच्चे जीवित हैं, वे पंचायत चुनाव में अपनी उम्मीदवारी का दावा कर सकते हैं।
मंत्री ने आगे जानकारी देते हुए यह भी बताया कि कुछ लोगों को अभी भी पंचायत चुनाव में दो बच्चों के नियमों को लेकर संशय है, उन्हें इस नियम के बारे में उचित जानकारी ग्रहण करनी चाहिए।
रील बनाना पड़ा भारी, गंगा में बही युवती; वीडियो वायरल