Cyber Thugs Hack Woman Phone: देहरादून से साइबर ठगी का एक मामला सामने आ रहा है। एक महिला का फोन हैक कर साइबर ठगों ने 3.31 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए।
पीड़िता द्वारा शिकायत करने पर राजपुर थाना पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सहस्रधारा रोड, द्रोण वाटिका निवासी नेहा बग्गा साइबर ठगी का शिकार हो गई हैं। उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
नेहा ने बताया कि बीते 24 अक्टूबर को अचानक केनरा बैंक के खाते से अलग-अलग राशि की कटौती के कई संदेश प्राप्त हुए हैं।
चौंकाने वाली बात यह रही कि उनके बैंक खाते से कुल 3.31 लाख रुपये अवैध तरीके से कट गए। आरोप है कि किसी ने उनका फोन हैक कर यह ठगी की है।महिला की शिकायत साइबर थाने से राजपुर थाने भेजी गई। राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
तेंदुए के हमले में तीन महिलाएं घायल, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज