Cyber Attack in Uttarakhand: उत्तराखंड में गुरुवार यानी 4 अक्टूबर की सुबह अचानक सरकारी कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया। सचिवालय समेत किसी भी सरकारी दफ्तर में कामकाज नहीं हो सका। इसकी वजह साइबर अटैक को बताया जा रहा है।
सीएम हेल्पलाइन बंद
साइबर अटैक की वजह से सीएम हेल्पलाइन भी बंद रही। वहीं, जमीन की रजिस्ट्री का कामकाज भी नहीं हो पाया।
सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (ITDA) में विशेषज्ञों की टीम देर रात तक साइबर हमले से बाहर निकलने के प्रयास में जुटी हुई थी। आईटी सचिव नितेश झा और आईटीडीए निदेशक नितिका खंडेलवाल भी आईटीडीए पहुंचे।
स्टेट डाटा सेंटर भी आया चपेट में
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमला इतना खतरनाक था कि स्टेट डाटा सेंटर भी इसकी चपेट में आ गया।पलक झपकते ही एक के बाद एक सरकारी वेबसाइटें बंद होती चली गईं। आईटी स5चिव ने नुकसान की आशंका को देखते हुए सभी सेवाओं को बंद करा दिया। देर शाम तक एक्सपर्ट सिक्योर इंटरनेट सर्विस यूके स्वान को चलाने में कामयाब रहे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 90 से ज्यादा वेबसाइट बंद रहीं। ई ऑफिस भी बंद रहा। इसके साथ ही, सचिवालय में भी कामकाज ठप रहा।