Naini Doon Jan Shatabdi Train: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी देहरादून से काठगोदाम जा रही नैनी-दून जनशताब्दी ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश रची गई, लेकिन लोको पायलट की सतर्कता से यह साजिश नाकाम रही। आपराधिक तत्वों ने ट्रैक पर लोहे का पोल रख दिया था, जिसे लोको पायलट ने दूर से देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।
बुधवार रात का मामला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मामला बुधवार रात का है। रुद्रपुर सिटी स्टेशन से 500 मीटर दूर बिलासपुर क्षेत्र में कुछ अवांछनीय तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर लोहे का पोल रख दिया था। इस दौरान ट्रैक से करीब साढ़े नौ बजे नैनी-दून जन शताब्दी ट्रेन को गुजरना था।
लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक
ट्रेन होम सिग्नल के पास पहुंची थी कि तभी लोको पायलट की नजर इस पर पड़ी। उसे ट्रैक पर कुछ सामान रखा दिखाई दिया, जिसके बाद उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। वहीं, अचानक ट्रेन के रुकने से यात्रियों में खलबली मच गई। ट्रेन पोल से कुछ मीटर पहले जाकर रुकी।
20 मिनट की देरी से रवाना हुई ट्रेन
लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर लोहे का पोल रखे होने की सूचना स्टेशन अधीक्षक बिलासपुर, जीआरपी और आरपीएफ को दी। इस पर टीम वहां पहुंची और पोल को ट्रैक से हटाया। इसके बाद ट्रेन 20 मिनट की देरी से काठगोदाम के लिए रवाना हुई।
इस घटना के बाद से आरपीएफ और जीआरपी की टीमें यूपी पुलिस के साथ मिलकर साजिश रचने वालों का पता लगाने में जुटी हैं। रामपुर जिले के बिलासपुर थाने में अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।