Congress Opposed Symbolic Construction Of Kedarnath Temple: कांग्रेस कार्यकर्ता मसूरी के शहीद स्थल पर शहर अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में एकत्रित हुए और प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता और पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल और कांग्रेस नेता भगवती प्रसाद कुकरेती मौजूद थे।
हिंदुओं की आस्था से खेल रही भाजपा
कांग्रेस नेता भगवाती प्रसाद कुकरेती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिंदुओं की आस्था से खेलने का काम कर रही है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्व विख्यात ज्योतिर्लिंग धाम श्री केदारनाथ धाम के प्रतीकात्मक निर्माण का दिल्ली में शिलान्यास मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस नेता भगवती प्रसाद कुकरेती ने कहा कि पहले भी सरकार द्वारा प्रकृति से छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई थी और 2013 में भारी आपदा का सामना करना पड़ा था और ऐसे में एक बार फिर भाजपा द्वारा केदारनाथ जी के मंदिर से छेड़छाड़ करने की कोशिश की जा रही है।
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक-युवतियों से हुई 70 लाख की ठगी
आगामी चुनावों में भाजपा की होगी हार
पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी हिंदुओं की आस्था से खेलने का काम कर रही है, उसका नतीजा है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में पहले भाजपा को अयोध्या में हराया गया, उसके बाद बदरीनाथ में हुए विधानसभा उपचुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा और अब केदारनाथ में होने वाले उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिंदुओं की आस्था और सनातन धर्म के साथ छेड़छाड़ करना बंद करे और अब लोग भारतीय जनता पार्टी की जुमलेबाजी में नहीं आने वाले और ना ही गुमराह होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देश में होने वाले विभिन्न चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा।
24 जुलाई से शुरू होगी ‘जय गंगे-जय केदार यात्रा’
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि 24 जुलाई से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा हरिद्वार के हरकी पौड़ी से ‘जय गंगे-जय केदार यात्रा’ की शुरुआत करेंगे। यह यात्रा हरकी पौड़ी से पैदल शुरू होगी और केदारनाथ में जाकर केदार बाबा की पूजा-अर्चना करने के बाद संपन्न होगी और इस यात्रा में कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता भी सम्मिलित होंगे।
मुठभेड़ में हथियारों के सौदागर को लगी गोली, कई राज्यों में दर्ज हैं केस