CM Dhami Rishikesh Visit: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को जानने के लिए सोमवार को ऋषिकेश के पंजीकरण कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने चारधाम यात्रा पर आये तीर्थयात्रियों से हालातों का जायजा लिया। उन्होंने ट्रांजिट कैंप में रुके श्रद्धालुओं से जाना कि सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही व्यवस्थाओं से वे संतुष्ट हैं कि नहीं।इस पर तीर्थ यात्रियों ने उन्हें हो रही परेशानियों से भी रूबरू करवाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यात्रा प्रशासन से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसको लेकर कोई भी अधिकारी हीलाहवाली करता हुआ नहीं दिखाई देना चाहिए।
सीएम धामी ने मुख्य पड़ावों पर जाकर व्यवस्था का लिया जायजा
सीएम धामी ने कहा कि वह यात्रा के मद्देनजर ग्रास रूट पर जाकर कार्य कर रहे हैं। यात्रा के मुख्य पड़ावों पर जाकर उन्होंने व्यवस्था का जायजा लिया है। निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से मुख़ातिब होते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। चारधाम के दर्शन को लेकर उत्साह पूर्ण अधिक संख्या में आये यात्रियों को दर्शन करने में दिक्क़तें न हों, इसको लेकर प्रशासन द्वारा 31 मई तक रजिस्ट्रेशन रोके गए हैं।
यह भी पढ़ें:
चारधाम यात्रा: ऋषिकेश में फर्जी रजिस्ट्रेशन के मामले आए सामने, जांच शुरू
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश में रुके यात्रियों के बैकलॉग को भी आज शाम तक समाप्त कर दिया जाएगा, जिसके अंतर्गत ऋषिकेश मे रोके गए यात्रियों को धाम के लिए रवाना किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यात्रा में आ रही सामान्य परेशानियों को जल्द से जल्द दूर करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा
बता दें कि चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हुई है। इस यात्रा के तहत श्रद्धालु गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने जाते हैं। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।
यह भी पढ़ें:
चारधाम यात्रा मार्गों पर नहीं रहेगी गंदगी, रूस से आई रोड स्वीपिंग मशीन