CM Pushkar Singh Dhami News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना एवं मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत महिला समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इन स्टॉलों का अवलोकन करते हुए घी भी खरीदा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में महिला स्वयं सहायता समूह को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। राज्य की महिलाएं समूहों के माध्यम से बहुत बेहतर उत्पाद बना रही हैं। समूहों के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिल रही है एवं रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं।
सीएम धामी ने कहा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा राखियां बनाई जा रही हैं। सरकार द्वारा महिलाओं को अपने उत्पाद बेचने के लिए उन्हें सुविधा अनुसार मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों से आगामी रक्षा बंधन के लिए स्थानीय स्तर पर बनी राखियों एवं अन्य उत्पादों को खरीदने का आग्रह किया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद् विश्वास डाबर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव राधिका झा, अपर सचिव मनुज गोयल, सीडीओ देहरादून झरना कामठान एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
रक्षाबंधन पर न करें ये गलती, जानिए भाई को किस उंगली से लगाना चाहिए तिलक
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर विपक्ष मौन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “विपक्षी नेता आम तौर पर दुनिया में होने वाली घटनाओं का विरोध करते हैं, मार्च निकालते हैं, शोक मनाते हैं, समर्थन करते हैं और प्रतिक्रिया देते हैं। लेकिन जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, तो कोई भी विपक्षी नेता विरोध करता नहीं दिख रहा है। बांग्लादेश में प्रताड़ित समुदाय के 90% लोग दलित हैं…”
मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने कहा कि “इसके लिए काम चल रहा है। यहां सब कुछ एक प्रक्रिया के तहत होता है। इसलिए, काम चल रहा है।”
Haldwani: गोमूत्र टैंक की सफाई करने गए दंपती की दम घुटने से दर्दनाक मौत