Paris Olympics 2024 का आज से आगाज होने जा रहा है। खेलों का यह महाकुंभ आज यानी 26 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा। इसमें भारत के 117 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से चार खिलाड़ी उत्तराखंड से हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सभी खिलाड़ियों को पेरिस ओलंपिक 2024 की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
Paris Olympics 2024: CM Dhami ने क्या कहा?
सीएम धामी ने कहा कि पेरिस ओलंपिक 2024 में प्रतिभाग करने जा रहे भारतीय टीम के सभी सदस्यों को समस्त उत्तराखंडवासियों की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आप सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारत की कीर्ति पताका पूरे विश्व में फहराएं मेरी यही कामना है।
Paris Olympics 2024: CM Dhami ने कहा- पूरा देश आपके साथ खड़ा है
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए हर्ष का विषय है कि भारत की ओर से ओलंपिक में प्रतिभाग कर रहे 117 सदस्यों के दल में 4 एथलीट प्रदेश के भी है। आपका पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना हम सभी के लिए गौरव की बात हैं। हमें विश्वास है कि आप सभी देश के लिए मेडल जीतेंगे। पूरा भारत आपके साथ खड़ा है।
उत्तराखंड के कौन-से खिलाड़ी ओलंपिक में कर रहे प्रतिभाग?
बता दें कि उत्तराखंड की ओर से जो चार खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक 2024 में प्रतिभाग कर रहे हैं, उनमें शटलर लक्ष्य सेन, 5 हजार मीटर की दौड़ में अंकिता ध्यानी, वॉकिंग मिक्स्ड मैराथन में सूरज पंवार और वॉक रेस में परमजीत बिष्ट शामिल हैं। अंकिता ने विश्व रैकिंग कोटे के जरिए ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है। परमजीत इंडियन नेवी में हैं। उन्होंने एशियन वाक रेस चैंपियनशिप में नौवां स्थान हासिल कर पेरिस का टिकट कटाया।
Paris Olympics में जलवा दिखाएंगे उत्तराखंड के ये 4 खिलाड़ी, इन खेलों में दिखाएंगे दमखम
लक्ष्य सेन से पदक की आस
सूरज पंवार टिहरी के रहने वाले हैं। उन्होंने 2018 के यूथ ओलंपिक में 5000 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीता था। वे ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं। वहीं, लक्ष्य सेन से पूरा देश पदक की उम्मीद कर रहा है। अभी तक ओलंपिक में किसी पुरुष शटलर ने पदक नहीं जीता है। लक्ष्य के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।