Project Unnati Apple: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऑडिटोरियम में चम्पावत में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़ कर उद्यमियों एवं कृषक बंधुओं को सम्बोधित किया। उन्होंने प्रगतिशील काश्तकारों से वर्चुअल संवाद कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
सीएम ने कहा कि उन्नति एप्पल परियोजना से सामूहिक प्रयासों से कृषि परिवर्तन को बढ़ावा मिल सकता है। इस पहल की सफलता हमारे किसानों की दृढ़ता और कड़ी मेहनत का प्रमाण है। परियोजना से प्रदेश में सेब के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है।
सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि “चम्पावत में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुवल माध्यम से जुड़ कर उद्यमियों एवं कृषक बंधुओं को सम्बोधित किया। प्रदेश में उन्नति एप्पल परियोजना के अंतर्गत हाई डेंसिटी प्लांटेशन तकनीक से लगाए गए सेब के बागानों से मात्र 20 माह में ही फलों का उत्पादन किया जा रहा है, निश्चित रूप से इस तकनीक के माध्यम से किसान भाईयों की आय में वृद्धि होगी। कृषि और बागवानी राज्य की आजीविका, समृद्धि और विकास का प्रतीक है। राज्य सरकार किसानों को आवश्यक संसाधन और तकनीकी सहायता उपलब्ध करवा रही है। हम प्रदेश के किसानों को सशक्त बनाने हेतु सतत क्रियाशील हैं।”
भविष्य में कीवी, अखरोट आदि की कर सकते हैं खेती (Project Unnati Apple)
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कोका-कोला इंडिया और इंडो-डच हॉर्टिकल्चर टेक्नोलॉजी की परियोजना उन्नति एप्पल जैसी आधुनिक कृषि-तकनीक पहल अत्यधिक उत्पादक और लाभदायक साबित हुई है। भविष्य में कीवी, अखरोट, नाशपाती, प्लम, खुमानी और पैशन फ्रूट की खेती यहां की जा सकती है।
सेब बगान के लिए 80 प्रतिशत सब्सिडी (Project Unnati Apple)
सीएम धामी ने कहा कि एप्पल मिशन के तहत सेब बागान लगाने वाले किसानों को 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। सरकार ने प्रदेश में नई सेब नीति बनाई है, इसमें आठ वर्ष में 5000 हेक्टेयर क्षेत्र में सेब की अति सघन बागवानी का लक्ष्य रखा गया है। हमारा लक्ष्य है कि हम प्रदेश में सेब का सालाना टर्नओवर 200 करोड़ से बढ़ाकर 2000 करोड़ तक पहुंचाए। सीएम ने कहा कि राज्य में नई तकनीकी से सेब के उन्नत किस्म के पेड़ लगाने से हम जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश से भी अच्छी क्वालिटी का सेब उत्पादन कर सकते हैं।
IND vs ARG: हरमनप्रीत ने पलटी बाजी, भारत और अर्जेंटीना के बीच बराबरी पर छूटा मैच