CM Dhami Paid Tribute To Martyr Sridev Suman: उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कैम्प कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानी, संघर्ष व बलिदान की प्रतिमूर्ति श्रीदेव सुमन जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने कहा कि अनेक यातनाएं सहते हुए भी श्रीसुमन देव जी कभी भी न्याय के मार्ग से विचलित नहीं हुए। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। सीएम ने कहा कि श्रीसुमन देव जी ने राष्ट्र की स्वाधीनता में महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ ही टिहरी जनक्रांति को नई ऊर्जा देने का कार्य किया। उनका जीवन हम सब के लिए प्रेरणास्रोत है।
टिहरी में भी श्रीदेव सुमन जी को दी गई श्रद्धांजलि (CM Dhami Paid Tribute To Martyr Sridev Suman)
स्वतंत्रता सेनानी श्रीदेव सुमन जी के पैतृक गांव जौल में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उनके त्याग और बलिदान को याद किया गया। नई टिहरी में स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाली गई और श्रीदेव सुमन जी को श्रद्धाजंलि दी गई। सुमन दिवस पर नई टिहरी जेल को आम पब्लिक के देखने के लिए खोली जाती है।
‘IAS’ ने घर में रहकर लूटे लाखों रुपये, फिर अश्लील फोटो खींच किया ब्लैकमेल
वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार सोम्बारीलाल सकलानी निशांत ने कहा कि राजशाही के खिलाफ सुमन जी ने अहिंसात्मक आंदोलन चलाया था, जो विचारधारा और सिद्धांत के द्वारा चलाया गया आंदोलन था। श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने कहा कि श्रीदेव सुमन के जौल गांव को विवि ने गोद लिया है। विवि द्वारा वहां पर कई तरह की गतिविधियां चलाई जा रही हैं।
वहीं डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि श्रीदेव सुमन ने जो 84 दिन का अनशन कर टिहरी वासियों के लिए बलिदान दिया, उससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।