CM Dhami Launched GEP: देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड सकल पर्यावरण उत्पाद सूचकांक (GEP) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि आज हम सब लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन है। उत्तराखंड पहला राज्य है जो GDP की तर्ज पर (GEP Index) जारी करेगा। उन्होंने बताया कि हर वर्ष उत्तराखंड सकल पर्यावरण उत्पाद सूचकांक जारी किया जाएगा।
सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड सकल पर्यावरण उत्पाद सूचकांक (GEP Index) का शुभारंभ किया। निश्चित रूप से इस इंडेक्स के आंकलन से इकोलॉजी एवं इकोनॉमी के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा। यह इंडेक्स भविष्य में राज्यहित में पॉलिसी बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
जीईपी सूचकांक यह निर्धारित करेगा कि राज्य में विकासपरक योजनाओं के साथ-साथ पानी, मिट्टी, जंगल और हवा में क्या बदलाव आए हैं। जीईपी सूचकांक के आधार पर हम पर्यावरण के प्रति अनुकूलता और विकासपरक योजनाओं से होने वाले बदलाव का आंकलन कर सकारात्मक सुधार की दिशा में आगे बढ़ सकते है।
सीएम ने कहा कि इस सूचकांक से पर्यावरण संरक्षण के प्रति चेतना बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि (GEP Index) के जरिए सरकार के पर्यावरण संरक्षण के प्रति किये जा रहे कार्यों की जानकारी मिलेगी। साथ ही भविष्य में सरकार जीईपी सूचकांक के आधार पर योजनाएं तैयार करेगी।
सीएम ने कहा- चारधाम पर न करें राजनीति
सीएम धामी ने केदारनाथ धाम से 228 किलो सोने के मामले में कहा कि मैं कुछ बोलना नहीं चाहता क्योंकि हमारे पूजनीय संत, मंदिर समिति पहले ही बोल चुकी है कि ये तथ्यों से परे है। मैं राजनीतिक दलों के मित्रों से आग्रह करता हूं कि चारधाम पर राजनीति न करें।
श्रीलंका दौरे के लिए Team India के चयन पर शशि थरूर ने उठाए सवाल, कह दी ये बात…