Police Memorial Day: देहरादून पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की।
कार्यक्रम में पहुंचते ही सीएम ने उत्तराखंड के शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। आज के ही दिन पूरे देश में 216 जवान शहीद हुए थे। जिसमें उत्तराखंड के कांता थापा, गणेश कुमार, गोविंद सिंह भंडारी शामिल थे।
LIVE: देहरादून में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम #PoliceCommemorationDay https://t.co/ZAvlds62jX
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 21, 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए शहीद पुलिस जवानों को याद किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम के दौरान पुलिस जवानों के लिए बड़ी घोषणा भी की। इस दौरान सीएम धामी ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को भी सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान बहुत विषम परिस्थितियों में काम करते हैं, जिसको लेकर उनकी आवास की व्यवस्था ठीक करने के लिए इस वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ रुपए की धनराशि देने का प्रावधान किया है। ताकि पुलिस जवानों के आवास का निर्माण हो सके।
सीएम ने बताया कि पौष्टिक आहार में 100 रुपये की वृद्धि करने का भी फैसला लिया गया है। वहीं 3500 रूपये निरीक्षकों और सहायक उप निरीक्षकों का वर्दी भत्ता भी बढ़ाने का प्रावधान आगे के समय पर किया जाएगा।
9000 फीट की ऊंचाई पर काम करने वाले जवानों का भत्ता 300 रुपए किया गया। सीएम धामी ने आगे कहा कि सरकार ने सब इंस्पेक्टर के 222 पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
लालकुआं से बांद्रा के लिए सुपरफास्ट ट्रेन शुरू, सीएम धामी ने वर्चुअली दिखाई हरी झंडी