Abhinandan Samman Samaroh 2024: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून में शनिवार को यूपीएससी में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने सिविल सेवा में चयनित सभी लोगों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
‘आपका काम तो अभी शुरू हुआ है’
सीएम धामी ने कहा, “मैं आज सिविल सेवा में चयनित सभी लोगों का स्वागत करता हूं और उन्हें बधाई देता हूं। कई बार हमारे चयनित प्रतिभागियों ने सोचा होगा कि जब चयन हो गया तो काम खत्म हो गया, लेकिन उनका काम तो अभी शुरू हुआ है।”
‘सफलता में माता-पिता और गुरुजनों का बड़ा योगदान‘
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिविल सेवा में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को अगर सफलता मिली है तो इसमें उनके माता-पिता और गुरुजनों का बहुत बड़ा योगदान है। इसलिए उनके प्रति मन में हमेशा कृतज्ञता का भाव रहे।
‘मुझे अच्छा लगा रहा है’
यूपीएससी सीएसई 2023 में 219वीं रैंक हासिल करने वाली वैदेही गुप्ता ने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है। आपको हमेशा अच्छा लगता है जब कोई प्रेरणादायक व्यक्ति आपको सम्मानित करता है और आपकी यात्रा की सराहना करता है। खासकर अगर यह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से आता है। मैं सिविल सेवाओं में अपनी यात्रा शुरू करने के लिए प्रेरित हूं।”
सीएम धामी ने चारों धामों के पुरोहितों के साथ की बैठक
मुख्यमंत्री धामी ने शनिवार को सचिवालय में चारों धामों के पुरोहितों, अधिकारियों, होटल एसोसिएशन, टूर ऑपरेटरों, परिवहन और व्यापार मंडलों के साथ बैठक की। इस अवसर पर चार धाम यात्रा के सुरक्षित संचालन, श्रद्धालुओं की सुरक्षित और सुगम यात्रा तथा स्थानीय लोगों की आजीविका से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई।
‘चारधाम यात्रा का सुरक्षित संचालन हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है’
मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए उत्तराखंड आते हैं। इस यात्रा का सुरक्षित संचालन हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। जिस तेजी से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है, उसे देखते हुए सरकार द्वारा अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर चारधाम यात्रा से जुड़े हितधारकों ने यात्रा के सफल संचालन एवं अन्य पहलुओं के दृष्टिगत मुख्यमंत्री से विभिन्न मांगें रखीं।
विधानसभा सत्र में पेश होगा अनुपूरक बजट, पढ़ें धामी कैबिनेट के अन्य फैसले