Dhami Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली जा रहे हैं। इसलिए आज होने वाली कैबिनेट बैठक को स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।
सीएम धामी कल यानी गुरुवार को जम्मू कश्मीर जाएंगे, जहां वे विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। इसके बाद वे शाम को दिल्ली आएंगे। इसके अगले दिन यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री वापस देहरादून लौटेंगे।
17 सितंबर से पहले होगा कैबिनेट विस्तार
बता दें कि उत्तराखंड कैबिनेट के विस्तार की अटकलें इस समय जोरों पर है। माना जा रहा है कि 17 सितंबर से पहले धामी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकती है। दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री इस पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा कर सकते हैं।
उत्तराखंड में 9 नवंबर से पहले लागू होगा यूसीसी, सीएम धामी ने फिर दोहराया
इन प्रस्तावों पर लग सकती थी मुहर
धामी कैबिनेट की आज होने वाली बैठक में तदर्थ और संविदा कर्मचारी को विनियमित संबंधित कट ऑफ डेट पर मुहर लगने की संभावना थी। इसके साथ ही, बैठक में शहीदों के आश्रितों को दी जाने वाली धनराशि को 10 लाख से बढ़कर 50 लाख करने संबंधित प्रस्ताव भीचर्चा होने की उम्मीद थी।
अभिनेता अनुपम खेर व प्रसून जोशी ने सीएम धामी से की मुलाकात, नई फिल्म नीति को सराहा
उत्तराखंड में भी अब यूपी सरकार की तर्ज पर अविवाहित, विधवा और तलाकशुदा बेटी को भी पारिवारिक पेंशन देने के प्रस्ताव पर मुहर लगने की उम्मीद थी। इसे पहले ही वित्त विभाग की मंजूरी मिल चुकी है। इसके अलावा, अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ाने और स्टेट एलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसिल का गठन करने संबंधित प्रस्ताव पर भी मुहर लगने की उम्मीद थी।
उत्तराखंड में दिसंबर में होंगे पंचायत चुनाव, दो से ज्यादा संतान वाले भी लड़ सकेंगे चुनाव