Martyr Basudev Singh: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को गैरसैंण स्थित सारकोट में लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हवलदार बसुदेव सिंह के पैतृक गांव सारकोट पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी ने शहीद के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भी शहीद के परिजनों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हवलदार बसुदेव सिंह ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है। जिसके लिए पूरा देश उनका ऋणी रहेगा।
सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है। उन्होंने शहीद हवलदार के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भराड़ीसैंण विधानसभा से सारकोट जाने वाली सड़क का नाम शहीद बसुदेव सिंह के नाम पर रखने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। मंत्री गणेश जोशी ने शहीद की पत्नी को भी सरकारी नौकरी देने की भी बात कही।
सारकोट निवासी 30 वर्षीय हवलदार बसुदेव सिंह परोडा लद्दाख क्षेत्र के लेह में तैनात थे। इस दौरान एक महत्वपूर्ण एक्सरसाईज क्लोजिंग के दौरान हुए ब्लास्ट में गिरे शेल्टर की चपेट में आने से बता दें 16 अगस्त को वह शहीद हो गये थे।
वित्त मंत्री ने पेश किया 5 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, जानिए किसको कितना पैसा मिला