CM Dhami On UCC: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिर से कहा है कि समान नागरिक संहिता (UCC) राज्य में 9 नवंबर से पहले लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून और दंगा विरोधी कानून लागू होने के बाद आज उत्तराखंड की पहचान देश में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस वाले राज्य के रूप में होती है।
उत्तराखंड के स्थापना दिवस से पहले लागू होगा यूसीसी
सीएम धामी ने कहा कि यूसीसी विधेयक को विधानसभा में पारित होने के बाद मार्च में राष्ट्रपति की भी मंजूरी मिल गई है। हम इसे उत्तराखंड के स्थापना दिवस यानी 9 नवंबर से पहले लागू कर लेंगे।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को देहरादून बार एसोसिएशन के नए भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में न्यायिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने इस पर 8000 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किए हैं।
बता दें कि पिछले महीने अगस्त में भी सीएम धामी ने कहा था कि हम यूसीसी को 9 नवंबर से पहले राज्य में लागू कर लेंगे। उन्होंने कहा था कि पिछली सरकारें वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसे फैसले नहीं ले पाती थीं।
‘उत्तराखंड में 9 नवंबर से पहले लागू होगा UCC, CM धामी का बड़ा बयान
6 फरवरी को विधानसभा में पेश हुआ यूसीसी बिल
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा में 6 फरवरी को समान नागरिक संहिता विधेयक पेश किया गया था, जिसे 7 फरवरी को बहुमत के साथ पारित कर दिया गया। पीएम मोदी ने भी अपने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए लोगों से यूसीसी पर चर्चा करने और अपना सुझाव देने को कहा था।
UCC Controversy: मोदी के बयान से मची खलबली, मौलानाओं ने छेड़ा भारत के मुसलमानों का राग