Chain Snatching In Rishikesh: ऋषिकेश में इन दिनों बदमाशों का हौंसला सातवें आसमान पर है। पिछले 24 घंटे में चेन लुटेरों ने अलग-अलग जगहों पर 6 महिलाओं के गले से चेन छीनकर पुलिस को कड़ी चुनौती दी है।
दिनदहाड़े चेन छीनकर बदमाश फरार हो जा रहे हैं। चेन स्नेचिंग की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने चेन स्नेचरों की तलाश में करीब दो घंटे तक ताबड़तोड़ छापेमारी की।
हालांकि अभी लुटेरे पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस ने बताया कि उन्हें दो महिलाओं के द्वारा शिकायत मिली है। चेन लुटेरों की तलाश जारी है।
पीड़ित महिलाएं बीते गुरुवार को श्री जगन्नाथ शोभायात्रा में शामिल हुईं थीं। कार्यक्रम में शामिल कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुबोध उनियाल के आगमन को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई थी।
कार्यक्रम में भारी सुरक्षा होने के बाद भी चेन लुटेरे चेन छीनकर भागने में सफल रहे। चेन स्नेचिंग की पहली घटना चंद्रभागा पुल के पास हुई। इसके बाद क्षेत्र में कई अलग-अलग जगहों पर चेन छीनने की घटना घटित हुई।
कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने कहा कि दो महिलाओं ने यात्रा में सोने की चेन चोरी होने की शिकायत दी थी। इसके अलावा किसी ने सूचना नहीं दी है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
बेंगलुरु के अस्त्रम की तर्ज पर तैयार हो रहा ट्रैफिक पुलिस का AI सॉफ्टवेयर, होंगे ये बड़े फायदे