Uttarakhand Premium League: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) पहली बार उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आगाज करने जा रहा है। यह लीग 15 से 22 सितंबर तक देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। उत्तराखंड प्रीमियर लीग में कुछ 8 टीमें शिरकत करेंगी, जिसमें 5 पुरुष और 3 महिलाओं की टीमें खेलेंगी।
यूपीएल को लेकर श्रेष्ठ उत्तराखंड से एक्सक्लुसिव बातचीत में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि इस लीग से एक ओर जहां उत्तराखंड के युवा खिलाड़ियों को बेहतरीन मौका मिलेगा, वहीं इस स्टेज पर अच्छा प्रदर्शन कर क्रिकेट खिलाड़ी आईपीएल तक पहुंच सकते हैं।
इस आयोजन को बीसीसीआई की गाइडलाइंस के हिसाब से तैयार किया गया है। उत्तराखंड प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में मशहूर भारतीय पंजाबी गायक और पूर्व क्रिकेटर हार्डी संधू अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही इस लीग के उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड की सांस्कृतिक और खानपान की झलक भी देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विनर टीम को 25 लाख का इनाम भी दिया जाएगा।
शहर के प्रतिष्ठित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इस लीग में कुल 16 मैच खेले जाएंगे, जिसमें एसएसपीएआरसी स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट लीग के आयोजकों के रूप में काम करेगा।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने कहा कि ‘ उत्तराखंड प्रीमियर लीग के आयोजन के विचार के बाद से हमें विभिन्न हितधारकों से जो प्रतिक्रिया मिली है, उससे हम बहुत खुश हैं। हम उत्तराखंड की पहली प्रीमियर टी20 प्रतियोगिता शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।’
‘बांग्लादेश से सावधान…’ टेस्ट सीरीज से पहले हरभजन सिंह ने चेताया