Bulldozer Action: अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन अब सख्त एक्शन लेने जा रहा है। जिला प्रशासन का कहना है कि अगर अतिक्रमणकारियों ने खुद ही अतिक्रमण नहीं तोड़ा तो प्रशासन की ओर से बुलडोजर के द्वारा अतिक्रमण को तोड़ा जाएगा।
देहरादून के गढ़ी कैंट क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाने वाला है। शहर में अब तक चिह्नित किए गए 161 अतिक्रमणों में से 123 अतिक्रमण पर लाल निशान लगा दिए गए हैं।
प्रशासन का कहना है कि अगर लोगों ने खुद अतिक्रमण नहीं हटाया तो कैंट बोर्ड और सिंचाई विभाग इन अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलाएगा।
अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर हरगिरी को गढ़ी कैंट क्षेत्र में अतिक्रमण चिह्नित करने की जिम्मेदारी दी थी।
कैंट बोर्ड सीईओ के साथ मिलकर दो दिन में तहसील प्रशासन, कैंट बोर्ड और पुलिस ने टपकेश्वर मंदिर मार्ग पर 92 अतिक्रमण चिह्नित कर इन पर लाल निशान लगा दिए हैं।
एसडीएम हरगिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंट बोर्ड अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दे रहा है। डाकरा बाजार में सिंचाई विभाग की जमीन पर भी लंबे समय से कब्जा किया गया है।
इसे लेकर पहले भी कई बार चिह्नीकरण किया गया, लेकिन इस बार डीएम की सख्ती पर सिंचाई विभाग ने यहां लाल निशान लगाने शुरू कर दिए हैं। कुल 69 चिह्नित अतिक्रमण में से 31 अतिक्रमणों पर लाल निशान लगा दिए गए हैं।
ट्रैफिक जाम से देहरादून को मिलेगी निजात!, घंटाघर समेत 6 चौराहों पर जुलूस-रैली प्रतिबंधित