Char Dham Yatra: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। सोमवार से चारधाम यात्रा पहले की तरह चलेगी। उत्तराखंड में बारिश के अलर्ट को देखते हुए गढ़वाल कमिश्नर में चारधाम यात्रा को 7 जुलाई तक स्थगित कर दिया था। आपको बता दें कि उत्तराखंड में मानसून की बारिश जारी है। बारिश के कारण उत्तराखंड में नदी-नाले उफान पर है। प्रदेश में लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं। जिसके कारण चारधाम यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए यात्रा को 7 जुलाई के लिए रोका गया था।
भारी बारिश के अलर्ट के बीच लिया गया निर्णय
वहीं उत्तराखंड में मानसून सीजन की बारिश, लैंडस्लाइड की घटनाओं को देखते हुए गढ़वाल कमिश्नर ने बड़ा फैसला लिया कि 7 जुलाई को चारधाम यात्रा पर रोक लगाई जाई। जिसके चलते गढ़वाल कमिश्नर ने सभी चारधाम यात्रियों से अपने-अपने जगहों पर रुकने की अपील की थी। ऐसे में आज हालात थोड़ा सामान्य होने के बाद चारधाम यात्रा पर लगाई गई रोक को हटा दिया गया है। आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने यह जानकारी दी है।
उत्तराखंड में बारिश बनी आफत
उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। बद्रीनाथ मार्ग पर 2100 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया है। राज्य में एक राष्ट्रीय राजमार्ग और पांच स्टेट हाईवे समेत करीब 98 सड़के बंद हो गई हैं। फंसे हुए तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र आदि राज्यों के रहने वाले हैं। वे चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आए हैं। उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
कुमाऊं में बारिश बनी आफत, लालकुआं में रेलवे ट्रैक डूबा