Dehradun Airport: उत्तराखंड के देहरादून एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइटों में बम होने की धमकी देने का सिलसिला थमने की बजाय बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को अलग अलग शहरों की इंडिगो की दो फ्लाइटों में बम होने की धमकी मिली है। ऐसा एक माह में चौथी बार हुआ है।
जब फ्लाइटों की सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से जांच की गई तो कोई बम नहीं मिला। जांच के बाद फ्लाइटों को रवाना किया गया। इन फ्लाइटों में लखनऊ से जौलीग्रांट आने वाली फ्लाइट 6ई 618 और मुंबई से जौलीग्रांट आने वाली फ्लाइट 6ई 953 शामिल है।
अक्टूबर महीने में चौथी बार मिली धमकी
देहरादून एयरपोर्ट पर अक्टूबर महीने में चौथी बार फ्लाइटों में बम होने की धमकी मिली है। इससे पहले, 15 अक्टूबर को एलाइंस एअर के विमान में, जबकि 22 अक्टूबर को इंडिगो के विमान में बम होने की धमकी दी गई थी।
इसके अलावा, सोमवार को विस्तारा के तीन विमानों में और मंगलवार को इंडिगो के दो विमानों में बम होने की धमकी दी गई है। डोईवाला पुलिस स्टेशन में शुरुआती तीन मामलों को लेकर मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं।