Baba Baukhnag Doli Will Leave For Ayodhya: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी परेड ग्राउंड में आयोजित बाबा बौखनाग की डोली के अयोध्या धाम भ्रमण कार्यक्रम में शामिल हुए। मंगलवार को सीएम धामी ने बाबा बौखनाग की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की और डोली को स्वयं कंधा देकर रवाना किया।
पूरे उत्तराखंड पर है बाबा की कृपा
सीएम ने बाबा बौखनाग डोली समिति के सदस्यों का स्वागत किया। सीएम ने कहा कि हमारी बाबा बौखनाग के प्रति गहरी आस्था है। बाबा की कृपा पूरे उत्तराखंड पर है। सीएम ने कहा कि बाबा बौखनाग जी महाराज के आशीर्वाद से सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हुआ था। मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि घोषणा के अनुरूप वहां पर उनके भव्य मंदिर का निर्माण भी शुरू हो गया है। सीएम ने कहा कि बाबा की कृपा से हमारा राज्य नीति आयोग की ओर से जारी सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में 10वें से पहले स्थान पर आया है। इस अवसर पर विधायक दुर्गेश्वर लाल, समिति के अध्यक्ष जयेंद्र सिंह रावत, पूर्व विधायक राजकुमार, मनवीर चौहान, विनोद डोभाल, दीपक बिजल्वाण, सत्येंद्र राणा, आलोक रावत, चंडी प्रसाद, यशवंत सिंह, गोपाल सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।
जल्द बनकर तैयार होगा बाबा का मंदिर
सीएम ने कहा कि श्रमिकों को सकुशल निकालने के बाद वहां पर बाबा बौखनाग के मंदिर निर्माण की घोषणा की थी। मंदिर बनाने का कार्य किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि शीघ्र ही मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। सीएम ने बड़कोट पंपिंग पेयजल योजना के शीघ्र समाधान का आश्वासन देते हुए बाबा बौखनाग मेले को राजकीय मेले के रूप में आयोजित किए जाने की बात कही।
आपको बता दें, बाबा बौखनाथ सिलक्यारा सहित क्षेत्र की तीन पट्टियों के ईष्ट देव हैं। यहां पर नागराज का मंदिर है। यहां बाबा बौखनाग की ही पूजा-अर्चना की जाती है। बौखनाग देवता को इस इलाके का रक्षक माना जाता है।
Team India के इस तेज गेंदबाज ने रचाई शादी, जयदेव ने शेयर की फोटो